शहर से जदयू नेता का बेटा लापता
गया: डुमरिया के जदयू प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार का 14 वर्षीय बेटा रोशन कुमार मगध मेडिकल थाना क्षेत्र की मगध कॉलोनी से गुरुवार से लापता है. वह मगध कॉलोनी के रोड नंबर-एक में स्थित सीता राम सिंह के मकान में किराये पर रहता था. वह गुरुवार को अपराह्न् तीन बजे रामपुर थाना क्षेत्र के चंदौती […]
गया: डुमरिया के जदयू प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार का 14 वर्षीय बेटा रोशन कुमार मगध मेडिकल थाना क्षेत्र की मगध कॉलोनी से गुरुवार से लापता है. वह मगध कॉलोनी के रोड नंबर-एक में स्थित सीता राम सिंह के मकान में किराये पर रहता था. वह गुरुवार को अपराह्न् तीन बजे रामपुर थाना क्षेत्र के चंदौती मोड़ पर स्थित राजदेव कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया था. इसके बाद वापस नहीं लौटा. इस मामले में उसके पिता ने मगध मेडिकल थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
मगध मेडिकल थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने अपहरण की आशंका से इनकार करते हुए कहा कि अब तक फिरौती की मांग नहीं की गयी है, लेकिन हर बिंदु पर जांच की जा रही है. इधर, रोशन के पिता ने अपहरण की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि रोशन अपने दो चाचा व गांव के बच्चों के साथ किराये के मकान में रह कर पढ़ता था. एक सप्ताह पूर्व शहर से वह अपने घर गया था और 26 जून को लौटा था.
गुरुवार को अपराह्न् तीन बजे वह कोचिंग करने निकला था. इसके बाद वापस नहीं लौटा. उन्होंने बताया कि कोचिंग के डायरेक्टर इंद्रजीत प्रसाद से भी मुलाकात की गयी. उनके अनुसार, गुरुवार को रोशन उनके कोचिंग में पढ़ने नहीं गया था. अब तक सभी परिवारों से संपर्क किया जा चुका है, लेकिन कहीं पता नहीं चला.