profilePicture

मध्य बिहार ग्रामीण का ऋण वसूली शिविर लगा

फोटो संवाददाता, गया गया क्लब में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय (गया) द्वारा मेगा ऋण वसूली सह समझौता शिविर लगाया गया. इसमें 219 ऋणियों ने करीब 2.44 करोड़ का समझौता किया. ऋणदाताओं ने करीब 70 लाख रुपये जाम किये. बैंक के महाप्रबंधक एके उपाध्याय व क्षेत्रीय अधिकारी राजेश पांडेय ने बताया कि शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 12:02 AM

फोटो संवाददाता, गया गया क्लब में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय (गया) द्वारा मेगा ऋण वसूली सह समझौता शिविर लगाया गया. इसमें 219 ऋणियों ने करीब 2.44 करोड़ का समझौता किया. ऋणदाताओं ने करीब 70 लाख रुपये जाम किये. बैंक के महाप्रबंधक एके उपाध्याय व क्षेत्रीय अधिकारी राजेश पांडेय ने बताया कि शिविर में 400 लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version