मध्य बिहार ग्रामीण का ऋण वसूली शिविर लगा
फोटो संवाददाता, गया गया क्लब में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय (गया) द्वारा मेगा ऋण वसूली सह समझौता शिविर लगाया गया. इसमें 219 ऋणियों ने करीब 2.44 करोड़ का समझौता किया. ऋणदाताओं ने करीब 70 लाख रुपये जाम किये. बैंक के महाप्रबंधक एके उपाध्याय व क्षेत्रीय अधिकारी राजेश पांडेय ने बताया कि शिविर […]
फोटो संवाददाता, गया गया क्लब में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय (गया) द्वारा मेगा ऋण वसूली सह समझौता शिविर लगाया गया. इसमें 219 ऋणियों ने करीब 2.44 करोड़ का समझौता किया. ऋणदाताओं ने करीब 70 लाख रुपये जाम किये. बैंक के महाप्रबंधक एके उपाध्याय व क्षेत्रीय अधिकारी राजेश पांडेय ने बताया कि शिविर में 400 लोग शामिल हुए.