‘स्टेशन परिसर में नहीं होगी अवैध पार्किग’

गया: एडीआरएम के निर्देश पर शुक्रवार को स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में साप्ताहिक सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआइजी) की बैठक में यात्रियों से संबंधित सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई. इस बैठक में स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने पार्सल व रेल मेल सर्विस (आरएमएस) के ठेले में स्कूटर जैसे चक्के लगाने का निर्देश संबंधित विभागों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 5:46 AM

गया: एडीआरएम के निर्देश पर शुक्रवार को स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में साप्ताहिक सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआइजी) की बैठक में यात्रियों से संबंधित सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई.

इस बैठक में स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने पार्सल व रेल मेल सर्विस (आरएमएस) के ठेले में स्कूटर जैसे चक्के लगाने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पार्सल व आरएमएस के ठेले में लोहे के चक्के लगे होने से प्लेटफॉर्म की फर्श की टूट जाती है. इस कारण प्लेटफॉर्म व स्टेशन की सुंदरता खराब हो रही है.

श्री प्रसाद ने स्टेशन के बाहरी परिसर में अवैध पार्किग व एक नंबर प्लेटफॉर्म के फूट ओवरब्रिज नीचे लगनेवाली गाड़ियों पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया है. बैठक के बाद स्टेशन प्रबंधक ने पूरे जंकशन क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंकशन के बाहरी परिसर, सभी प्लेटफॉर्मो पर साफ-सफाई, पानी, बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. श्री प्रसाद ने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली. निरीक्षण के दौरान सीएचआइ एके सिन्हा, पूछताछ सुपरवाइजर रमेश कुमार, कार्य निरीक्षक मोहम्मद नूर आलम, पार्सल सुपरवाइजर आरएन सिन्हा व आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version