निरीक्षण में गायब मिले कोलसैता स्कूल के प्रभारी
डुमरिया: राजकीय मध्य विद्यालय, कोलसैता का शुक्रवार को बीडीओ अजेश कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल के प्रभारी कामता प्रसाद उपस्थिति बना कर अनुपस्थित पाये गये. रजिस्टर में बीइओ के नाम से अवकाश की स्वीकृति के लिए आवेदन रखा हुआ था. बीडीओ ने बीइओ को विद्यालय प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछने व 27 से 29 […]
डुमरिया: राजकीय मध्य विद्यालय, कोलसैता का शुक्रवार को बीडीओ अजेश कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल के प्रभारी कामता प्रसाद उपस्थिति बना कर अनुपस्थित पाये गये.
रजिस्टर में बीइओ के नाम से अवकाश की स्वीकृति के लिए आवेदन रखा हुआ था. बीडीओ ने बीइओ को विद्यालय प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछने व 27 से 29 नवंबर तक तीन दिनों का वेतन रोकने का आदेश दिया.
उन्होंने बीइओ से यह जानना चाहा कि नियोजित शिक्षक किस परिस्थिति में प्रभार में हैं, जबकि हाइकोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि वेतनमान वाले शिक्षक ही प्रभार में रहेंगे. इसके अलावा निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षकों के बैठने के लिए अलग से कोई कमरा नहीं है. वहीं, दो कमरा बंद पाया गया. साथ ही चापाकल खराब व स्कूल का फर्श टूटा हुआ था.