तीन को गया आयेगा शिक्षक जागृति रथ
गया: नियोजित शिक्षकों को मान-सम्मान व वेतनमान मिले, इसके लिए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ‘शिक्षक जागृति रथ’ के साथ पूरे राज्य के दौरा पर हैं. रथ तीन दिसंबर को गया पहुंचेगी. जिले के नियोजित शिक्षक रथ का भव्य स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं. कार्यक्रम में […]
गया: नियोजित शिक्षकों को मान-सम्मान व वेतनमान मिले, इसके लिए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ‘शिक्षक जागृति रथ’ के साथ पूरे राज्य के दौरा पर हैं.
रथ तीन दिसंबर को गया पहुंचेगी. जिले के नियोजित शिक्षक रथ का भव्य स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं. कार्यक्रम में जिले के नियोजित शिक्षक व पूरे प्रदेश के प्रतिनिधि भाग लेंगे. संघ के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को गांधी मैदान में नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई.
इसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से ‘शिक्षक जागृति रथ’ का भव्य स्वागत करने, 13 दिसंबर को डीएम के समक्ष धरना देने व 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री का घेराव करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष शंकर चौधरी, कपिलदेव पासवान, महामंत्री कृष्ण कुमार, जिला प्रबंधक शाहनवाज व कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे.