तीन घंटे नहीं होगी बिजली आपूर्ति

गया: इंडिया पावर रविवार को पंचायती अखाड़ा सब स्टेशन क्षेत्र में तीन घंटे तक मेंटेनेंस का काम करेगी. कंपनी के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि पंचायती अखाड़ा सब स्टेशन क्षेत्र में रविवार की सुबह 11 बजे से दो बजे तक मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. 33 केवी का तार दुरुस्त किया जायेगा. इससे रिवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:19 AM

गया: इंडिया पावर रविवार को पंचायती अखाड़ा सब स्टेशन क्षेत्र में तीन घंटे तक मेंटेनेंस का काम करेगी. कंपनी के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि पंचायती अखाड़ा सब स्टेशन क्षेत्र में रविवार की सुबह 11 बजे से दो बजे तक मेंटेनेंस का काम किया जायेगा.

33 केवी का तार दुरुस्त किया जायेगा. इससे रिवर साइड रोड, नयी गोदाम, कॉटन मिल, चौक, छत्ता मसजिद व जीबी रोड प्रभावित होंगे.

इंडस्ट्रियल क्षेत्र में भी गुल रहेगी बत्ती. बोधगया स्थित टेकुना फॉर्म में रविवार को तीन घंटे तक मेंटेनेंस का काम होगा. एजीएम ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक 11 केवी के तारों को दुरुस्त किया जायेगा. इस दौरान टेकुना फार्म व आसपास के गांव प्रभावित होंगे.

Next Article

Exit mobile version