दुकानों का ताला तोड़कर चोरी
प्रतिनिधि,कोंचकोंच व ददरेजी के बाजार पर चोरों की नजर पड़ गयी है आये दिन दुकानों का ताला तोड़ कर पैसा व सामान निकाल चोर फरार हो जाने से दुकानदार काफी भयभीत नजर आ रहे हैं. शनिवार की रात्रि भी चोरों ने ददरेजी के दो व कोंच के एक दुकान का ताला तोड़ नगदी सहित कई […]
प्रतिनिधि,कोंचकोंच व ददरेजी के बाजार पर चोरों की नजर पड़ गयी है आये दिन दुकानों का ताला तोड़ कर पैसा व सामान निकाल चोर फरार हो जाने से दुकानदार काफी भयभीत नजर आ रहे हैं. शनिवार की रात्रि भी चोरों ने ददरेजी के दो व कोंच के एक दुकान का ताला तोड़ नगदी सहित कई सामान ले उड़े. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात्रि चोरों ने ददरेजी के विवेकी पासवान के खैनी दुकान व नागेंद्र गुप्ता के होटल व कोंच हॉस्पिटल के पास के मनेाज चंद्रवंशी के पान दुकान का ताला तोड़कर दुकान से नगद व मोबाइल सहित कई सामान ले उड़े. सूचना पाते ही कोंच थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल किया. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा की चोरों की तलाश जारी है जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जायेगा.