भाजपा ने सीएम का पुतला फूंका

फोटो-संवाददाता,गया भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को चौक इलाके में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का पुतला फूंका. जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में महादलित के मुख्यमंत्री होते हुए भी महादलित के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है. बाराचट्टी की घटना इसका ताजा उदाहरण है. उन्होंने इस घटना की निंदा की और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 10:02 PM

फोटो-संवाददाता,गया भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को चौक इलाके में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का पुतला फूंका. जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में महादलित के मुख्यमंत्री होते हुए भी महादलित के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है. बाराचट्टी की घटना इसका ताजा उदाहरण है. उन्होंने इस घटना की निंदा की और और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने का कि गया जिले में लगातार लुट,चोरी,हत्या की घटनाएं हो रही है. जिला प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफल है. ऐसा चलता रहा तो आतंक का राज कायम हो जायेगा. जब से नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस महागंठबंधन से सरकार चला रहे है तब से जिला में जंगलराज की तरह शासन चल रहा है. श्री सिंह ने कहा कि अब अपराधी सरकार से नहीं डर रहे है , यह बहुत जरूरी हो गया कि इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. इस मौके पर सांसद हरि मांझी, जिला महामंत्री मनंजय सिंह, मीडिया प्रभारी युगेश कुमार, नगर महामंत्री राजेंद्र प्रसाद समेत कई अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version