422 बुनकरों को कल मिलेगा ऋण माफी प्रमाणपत्र

मानपुर. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल के साथ शुक्रवार को बुनकरों की ऋण माफी को लेकर वार्ता हुई. इस दौरान डीएम को निदेश दिया गया कि दो दिसंबर को समाहरणालय के पास कैंप लगा कर 422 बुनकरों को ऋण चुकता प्रमाणपत्र दिया जाये. बुनकर नेता गोपाल पटवा व प्रकाश राम पटवा ने बताया कि दो वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 11:02 PM

मानपुर. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल के साथ शुक्रवार को बुनकरों की ऋण माफी को लेकर वार्ता हुई. इस दौरान डीएम को निदेश दिया गया कि दो दिसंबर को समाहरणालय के पास कैंप लगा कर 422 बुनकरों को ऋण चुकता प्रमाणपत्र दिया जाये. बुनकर नेता गोपाल पटवा व प्रकाश राम पटवा ने बताया कि दो वर्ष पहले कुल 8,04,21,496 रुपसे की ऋण माफी हुई थी, लेकिन प्रमाणपत्र नहीं मिला है. अब ऋण माफी प्रमाणपत्र वितरण कराने को लेकर बुनकर नेता गोपाल पटवा ने आयुक्त व डीएम साहब को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version