पटना में आयोजित महाधरना को सफल बनाने की अपील
फोटो-संवाददाता,गया राष्ट्रीय जनता दल की महानगर इकाई की बैठक सोमवार को गांधी मंडप में हुई. इसमें राजद के प्रदेश प्रवक्ता महानगर के प्रभारी एजाज अहमद की उपस्थिति में इस बात का संकल्प लिया गया कि चार दिसंबर को केंद्र सरकार के द्वारा वादा खिलाफी के विरोध में पटना के जेपी गोलंबर पर आयोजित महाधरना को […]
फोटो-संवाददाता,गया राष्ट्रीय जनता दल की महानगर इकाई की बैठक सोमवार को गांधी मंडप में हुई. इसमें राजद के प्रदेश प्रवक्ता महानगर के प्रभारी एजाज अहमद की उपस्थिति में इस बात का संकल्प लिया गया कि चार दिसंबर को केंद्र सरकार के द्वारा वादा खिलाफी के विरोध में पटना के जेपी गोलंबर पर आयोजित महाधरना को सफल बनाने की अपील की. पूर्व मंत्री सह बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि काला धन को भारत लाने के नाम पर भाजपा की सरकार ने देशवासियों को गुमराह किया. बिहार में लागू केंद्रीय योजनाओं के रुपयों के आवंटन में कटौती कर दोरंगी नीति अपना रही है. राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को आम जनों के बीच जाने का आह्वान किया और कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व में सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने के लिये गरीब-गुरबों की आवाज को बुलंद करें. उन्होंने पटना में आयोजित महाधरना का सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें. इस बैठक की अध्यक्षता महानगर राजद अध्यक्ष चांद अंसारी ने की. इस बैठक में प्रदेश सचिव रवींद्र यादव, जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, युवा प्रदेश महासचिव जुगनू यादव,दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी समेत सैकड़ों नेता मौजूद थे.