चाकंद बाजार को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर
प्रतिनिधि,बेलागंजनगर प्रख्ंाड के हसनपुर व बेलागंज प्रख्ंाड के दर्जनों गांवों को चाकंद बाजार से जोड़ने वाली सड़क पर जमुने दशईन पइन के पानी के बहाव से अत्यंत खतरनाक हो गया. सड़क के नीचे से पानी के बहाव से अंदर की मिट्टी बह जाने से इसका स्वरुप काफी खतरनाक हो गयी है. चाकं द बाजार कुम्हार […]
प्रतिनिधि,बेलागंजनगर प्रख्ंाड के हसनपुर व बेलागंज प्रख्ंाड के दर्जनों गांवों को चाकंद बाजार से जोड़ने वाली सड़क पर जमुने दशईन पइन के पानी के बहाव से अत्यंत खतरनाक हो गया. सड़क के नीचे से पानी के बहाव से अंदर की मिट्टी बह जाने से इसका स्वरुप काफी खतरनाक हो गयी है. चाकं द बाजार कुम्हार टोली के समीप जमुने दशईन पठन के उपर बना पुल के पास सड़क के नीचे से जमीन की मिट्टी बह जाने से सड़क के नीचे होल हो गया है. जिससे सड़क से वाहनों खासकर बड़े वाहनों के गुजरने के दौरान यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है हालांकि चाकंद पंचायत के मुखिया पंचायत समिति, क्षेत्रीय विधायक से सड़क से नीचे खिसके जमीन के पास मिट्टी की भराया व ईट का दीवार बनाने की मांग किया है.