शहर के दुकानदारों को दी गयी डस्टबीन
भभुआ (सदर). सोमवार को नगर पर्षद ने शहर के दुकानदारों के बीच डस्टबीन का वितरण किया. अब शहर के सभी दुकानदार अपने दुकानों से निकले कूड़े को इसी डस्टबीन में डालेंगे व नप के सफाई कर्मी इन कूड़ों को वहां से उठा कर ठिकाने लगायेंगे. फिलहाल शहर के 60 से 70 दुकानदारों के बीच डस्टबीन […]
भभुआ (सदर). सोमवार को नगर पर्षद ने शहर के दुकानदारों के बीच डस्टबीन का वितरण किया. अब शहर के सभी दुकानदार अपने दुकानों से निकले कूड़े को इसी डस्टबीन में डालेंगे व नप के सफाई कर्मी इन कूड़ों को वहां से उठा कर ठिकाने लगायेंगे. फिलहाल शहर के 60 से 70 दुकानदारों के बीच डस्टबीन का वितरण किया गया है. नगर पर्षद से एकता चौक तक के दुकानदारों के बीच डस्टबीन दी गयी. इस संबंध में नगर के प्रबंधक इसराफिल अंसारी ने बताया कि आज शहर के 70 दुकानदारों के बीच यह डस्टबीन बांटी गयी है. 700 के आसपास डस्टबीन नगर पर्षद में रखे हुए हैं. 500 डस्टबीन और खरीदे जायेंगे. यह डस्टबीन नगर पर्षद के तरफ से नि शुल्क बांटे जयेंगे.