सदर एसडीओ व एसडीएम ने की कार्रवाई

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के मारुफगंज मुहल्ले में स्थित मदरसा सह अनाथालय की जमीन व बिल्डिंग पर वर्षो से नाजायज रूप से कब्जा जमानेवाले लोगों के विरुद्ध अधिकारियों ने रविवार को अभियान शुरू किया. सदर एसडीओ मकसूद आलम के निर्देश पर वरीय उपसमाहर्ता (एसडीएम) संजीव कुमार ने कई घंटों तक कब्जाधारियों को वहां से हटाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के मारुफगंज मुहल्ले में स्थित मदरसा सह अनाथालय की जमीन व बिल्डिंग पर वर्षो से नाजायज रूप से कब्जा जमानेवाले लोगों के विरुद्ध अधिकारियों ने रविवार को अभियान शुरू किया. सदर एसडीओ मकसूद आलम के निर्देश पर वरीय उपसमाहर्ता (एसडीएम) संजीव कुमार ने कई घंटों तक कब्जाधारियों को वहां से हटाया.

हालांकि, अधिकारियों को सूचना थी कि वर्षो से कब्जा जमानेवाले उनका जम कर विरोध करेंगे. इस कारण, वहां पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि मदरसा अनवारूल उलूम की प्रबंध समिति की शिकायत पर कब्जाधारियों को मदरसे की जमीन व बिल्डिंग से हटाया गया. उन्होंने बताया कि मदरसे की बिल्डिंग में एक वकील ने कुछ जगहों पर कब्जा कर किसी दूसरे व्यक्ति को सौंप दिया था.

इसे भी हटाया गया. मदरसे की जमीन पर अलुमिनियम से संबंधित कारोबार करनेवाले लोगों ने कब्जा कर लिया था, उन्हें भी हटाया गया. इधर, मदरसा अनवारुल उलूम की प्रबंध समिति के सदस्य एएम फरहाद ने बताया कि वर्षो से मदरसे की जमीन व बिल्डिंग पर कुछ लोगों ने नाजायज रूप से कब्जा कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version