आमस के थानाध्यक्ष बने सुनील दत्त
गया: डीआइजी के गोपनीय शाखा के रीडर सुनील दत्त को आमस का नया थानाध्यक्ष एसएसपी गणोश कुमार ने बनाया है. रविवार को एसएसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. नालंदा जिले के रहने वाले सुनील दत्त वर्ष 1987 में पटना स्थित निगरानी विभाग से अपना कैरियर की शुरुआत किया था. पुलिस मुख्यालय ने […]
गया: डीआइजी के गोपनीय शाखा के रीडर सुनील दत्त को आमस का नया थानाध्यक्ष एसएसपी गणोश कुमार ने बनाया है. रविवार को एसएसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. नालंदा जिले के रहने वाले सुनील दत्त वर्ष 1987 में पटना स्थित निगरानी विभाग से अपना कैरियर की शुरुआत किया था.
पुलिस मुख्यालय ने अप्रैल 2012 में उनका स्थानांतरण गया पुलिस बल में कर दिया था. उन्होंने 28 अप्रैल 2012 को गया के एसएसपी के क्राइम सेक्शन में ज्वाइंन किया. इसके बाद उन्हें सितंबर 2012 में मगध के डीआइजी के गोपनीय शाखा के रीडर के रूप में तैनात किया गया था.
गया में ज्वाइंन करने के पूर्व सुनील दत नवादा जिले में बुंदेलखंड के थानाध्यक्ष रहे, उसके बाद रोह के थानाध्यक्ष थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पद का निर्वहन किया. गौरतलब हो कि आमस थाने में तैनात कन्हैया सिंह को एसएसपी ने थानाध्यक्ष के पद से पिछले सप्ताह कई कारणों से हटा दिया था.