आकर्षण का केंद्र बनी शूटर स्मृति
गया: एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गया में शनिवार को ट्रेनिंग वर्ष 2012-13 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. ग्रुप कमांडर कर्नल अजय बख्शी ने बीएसएम के विजेताओं को पुरस्कृत किया. विजेताओं में 42 बिहार बटालियन सासाराम की कैडेट्स स्मृति कुमारी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी प्रतियोगिता में […]
गया: एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गया में शनिवार को ट्रेनिंग वर्ष 2012-13 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. ग्रुप कमांडर कर्नल अजय बख्शी ने बीएसएम के विजेताओं को पुरस्कृत किया.
विजेताओं में 42 बिहार बटालियन सासाराम की कैडेट्स स्मृति कुमारी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी प्रतियोगिता में उसने आठवां स्थान प्राप्त कर बिहार व झारखंड का नाम रोशन किया है. समारोह में छह बिहार बटालियन के छह कैडेटों को 2011-12 का छात्रवृत्ति प्रदान किया गया. इनमें संतोष कुमार, लाल विजय कुमार, मुकेश कुमार, हसनैन खान, रूपेश कुमार, अभय कुमार शामिल हैं.
इनमें कैडेट्स रंजन कुमार व रवि कुमार को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. वर्ष 2012-13 की चैंपियन बटालियन का पुरस्कार 27 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसके नंदा ने प्राप्त किया. वर्ष 2012-13 में बिहार के एनसीसी कैडेटों के लिए एसएसबी कोचिंग कैंप सफल के संचालन के लिए छह बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीके सिंह को भी 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.