सुधा डेयरी के प्लांट में तकनीकी खराबी
गया: मंगलवार की शाम शहर में सुधा डेयरी के दूध की सप्लाइ नहीं हुई. इसका कारण प्लांट में आयी तकनीकी गड़बड़ी बताया जा रहा है. इसके कारण रात करीब नौ बजे बूथों पर दूध भेज गया. देर होने के कारण कई बूथ संचालकों ने दूध लेने से इनकार कर दिया. पार्लर चलानेवालों का कहना था […]
गया: मंगलवार की शाम शहर में सुधा डेयरी के दूध की सप्लाइ नहीं हुई. इसका कारण प्लांट में आयी तकनीकी गड़बड़ी बताया जा रहा है. इसके कारण रात करीब नौ बजे बूथों पर दूध भेज गया. देर होने के कारण कई बूथ संचालकों ने दूध लेने से इनकार कर दिया.
पार्लर चलानेवालों का कहना था कि तापमान इस कदर है कि रात भर दूध रखा गया, तो फटने का डर रहेगा. इस संबंध में मगध सुधा डेयरी के मुख्य कार्यपालक केके शर्मा ने बताया कि वह फिलहाल एक सेमिनार में शामिल होने के लिए जयपुर में हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि प्लांट में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी थी.
शाम के समय शहर में 15 हजार लीटर दूध की डिमांड थी. खराब प्लांट में धीरे-धीरे पैकिंग की जा रही थी और शहर में दूध के पैकेट भेजे जा रहे थे. छह हजार लीटर दूध पार्लर व रिटेलरों ने लिया, पर नौ हजार लीटर नहीं ले पाये. इधर, तकनीकी खराबी के कारण दूध खरीदने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि शादी-विवाह में दूध की डिमांड ज्यादा हो जाती है.