महाबोधि मंदिर में लगे 26 एचडी कैमरे
बोधगया: महाबोधि मंदिर की सुरक्षा अब सर्विलांस सिस्टम की जद में होगी. इसके लिए मंदिर परिसर में कई स्थानों पर हाइ डेफिनिशन के 26 नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरों के जरिये मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी. कैमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है. […]
बोधगया: महाबोधि मंदिर की सुरक्षा अब सर्विलांस सिस्टम की जद में होगी. इसके लिए मंदिर परिसर में कई स्थानों पर हाइ डेफिनिशन के 26 नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
इन कैमरों के जरिये मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी. कैमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है.
कंट्रोल रूम में दो बड़े स्क्रीन लगाये गये हैं, जहां बैठे अधिकारी महाबोधि मंदिर में होनेवाली गतिविधियों पर निगाह रखेंगे. बीटीएमसी के सूत्रों के अनुसार, मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी हर वक्त स्क्रीन पर नजर रखेंगे. किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधियों की सूचना मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को देंगे. हालांकि, मंगलवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को इस सर्विलांस सिस्टम का उद्घाटन करना था. लेकिन, सीएम के नहीं आने के कारण उद्घाटन कार्यक्रम टल गया है.