राजद ने की महाधरना को सफल बनाने की अपील
फोटो-संवाददाता,गया राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के महानगर इकाई की बैठक सोमवार को गांधी मंडप में हुई. इसमें राजद के प्रदेश प्रवक्ता व महानगर के प्रभारी एजाज अहमद ने चार दिसंबर को केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में पटना के जेपी गोलंबर पर आयोजित राजद के महाधरना को सफल बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से की. […]
फोटो-संवाददाता,गया राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के महानगर इकाई की बैठक सोमवार को गांधी मंडप में हुई. इसमें राजद के प्रदेश प्रवक्ता व महानगर के प्रभारी एजाज अहमद ने चार दिसंबर को केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में पटना के जेपी गोलंबर पर आयोजित राजद के महाधरना को सफल बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से की. पूर्व मंत्री सह बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि काला धन को भारत लाने के नाम पर भाजपा सरकार ने देशवासियों को गुमराह किया है. बिहार में लागू केंद्रीय योजनाओं के रुपये के आवंटन में कटौती कर दोरंगी नीति अपना रही है. राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को आमजनों के बीच जाने का आह्वान किया. बैठक की अध्यक्षता महानगर राजद अध्यक्ष चांद अंसारी ने की. इस मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, शैलेश कुमार व धीरज कुमार सहित कई कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.