छात्राओं ने खाना खाने से किया इनकार

गौरी कन्या मध्य विद्यालय में विगत शनिवार को खिचड़ी में मिला था गोजर फोटो कैप्सन-मानपुर 02,03:- गौरी कन्या मध्य विद्यालय में बिस्कुट बांटते प्रधानाध्यापक डॉ प्रबोध कुमार. प्रतिनिधि, मानपुर नगर निगम दक्षिणी में स्थित गौरी कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने सोमवार को एनजीओ एकता फाउंडेशन द्वारा दिये गये मिड-डे मिल का बहिष्कार कर उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 12:02 PM

गौरी कन्या मध्य विद्यालय में विगत शनिवार को खिचड़ी में मिला था गोजर फोटो कैप्सन-मानपुर 02,03:- गौरी कन्या मध्य विद्यालय में बिस्कुट बांटते प्रधानाध्यापक डॉ प्रबोध कुमार. प्रतिनिधि, मानपुर नगर निगम दक्षिणी में स्थित गौरी कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने सोमवार को एनजीओ एकता फाउंडेशन द्वारा दिये गये मिड-डे मिल का बहिष्कार कर उसे वापस ले जाने को विवश किया. फाउंडेशन के अधिकारी स्कूल में नाराज छात्र-छात्राओं को काफी देर तक समझाते-बुझातेे रहे. लेकिन, विगत शनिवार को खाने में गोजर मिलने के बाद बच्चे खाना नहीं खाने पर अडिग रहे. इधर, प्राचार्य डॉ प्रबोध कुमार ने बच्चों को दोपहर में बिस्कुट दिये. श्री सिंह ने बताया कि शनिवार की घटना के बाद नगर निगम के स्कूल इंस्पेक्टर ने स्कूल में आकर जांच की थी. इससे डीएम को भी अवगत कराने की बात की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version