एड्स दिवस पर कहीं संगोष्ठी, तो कहीं नाटक

फोटो-संवाददाता, गयाजन शिक्षण संस्थान की ओर से सोमवार को एड्स जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्थान की पूर्व अध्यक्ष रेणुका पालित थीं. इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्रीमती पालित ने कहा कि एड्स से बचने के लिए जानकारी व सुरक्षात्मक उपायों को अपनाना हर नागरिक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 12:02 PM

फोटो-संवाददाता, गयाजन शिक्षण संस्थान की ओर से सोमवार को एड्स जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्थान की पूर्व अध्यक्ष रेणुका पालित थीं. इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्रीमती पालित ने कहा कि एड्स से बचने के लिए जानकारी व सुरक्षात्मक उपायों को अपनाना हर नागरिक का धर्म है. मौके पर उपस्थित एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष जय कुमार पालित ने लोगों को एड्स के प्रति सजग रहने को कहा. कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षुओं ने भी एड्स की रोकथाम से संबंधित अपने-अपनेे विचार रखे. इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ नरेश राय भी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की कार्यक्रम पदाधिकारी ऋतु रानी ने किया. उधर, +2 जग्गु लाल मेहता उच्च विद्यालय में भी एड्स विषय पर भाषण व नाटक का आयोजन किया गया.भाषण में कक्षा नौ की एकता कुमारी,दीप कुमारी व ट्विंकल कुमारी ने हिस्सा लिया. नाटक में पूजा कुमारी, निभा कुमार व अंजलि कुमारी अव्वल रहीं. इस मौके पर प्राचार्य डॉ विजय कुमार पाल, एसएम जफर वारसी,परमानंद प्रसाद, शेखसाना परवीन ,सुरेंद्र यादव समेत कई अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version