गैंगरेप के तीन आरोपितों को जेल
विगत गुरुवार की घटना डीआइजी व सिटी एसपी ने लिया पीडि़ता के घर व घटनास्थल का जायजा प्रतिनिधि, बाराचट्टीमोहनपुर के बांदेगढ़ जंगल में एक किशोरी से गैंगरेप के आरोप में पकड़े गये आरोपितों को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के कंगरा बाजार के मोहम्मद अकरम उर्फ शेरू, लोदिया के […]
विगत गुरुवार की घटना डीआइजी व सिटी एसपी ने लिया पीडि़ता के घर व घटनास्थल का जायजा प्रतिनिधि, बाराचट्टीमोहनपुर के बांदेगढ़ जंगल में एक किशोरी से गैंगरेप के आरोप में पकड़े गये आरोपितों को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के कंगरा बाजार के मोहम्मद अकरम उर्फ शेरू, लोदिया के मोहम्मद आरिफ उर्फ बबलू व उपेंद्र रविदास उर्फ रॉकी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस चौथे फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मगध के डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व सिटी एसपी राकेश कुमार ने पीडि़ता के घर व घटनास्थल का जायजा लिया. सिटी एसपी ने बताया कि गैंगरेप को गंभीरता से लेते हुए डीआइजी ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही, मामले में अबतक की गयी कार्रवाई की पूरी जानकारी ली. रैप के जवानों की हुई तैनाती मोहनपुर के डंगरा बाजार में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) के जवानों की तैनाती की गयी है. किशोरी से दुष्कर्म की घटना के बाद की स्थिति को समझते हुए रैफ जवानों की तैनाती की गयी. इधर, घटना के बाद बाराचट्टी, डोभी, मोहनुपर, शेरघाटी, आमस व बोधगया सहित आठ थानाध्यक्ष पूरे मामले की छानबीन व आरोपित की गिरफ्तारी में लगे हैं.