बोधगया में त्रिपिटक सूत्रपाठ आज से

फोटो- बोधगया 08,09(कालचक्र मैदान में आयोजित होनेवाले त्रिपिटक सूत्रपाठ के लिए बनाया गया प्रवेश द्वार, कार्यक्रम स्थल पर जायजा लेते कंबोडिया के श्रद्धालु)कालचक्र मैदान में दो से 12 दिसंबर तक पढ़ा जायेगा सूत्रपाठ मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी होंगे शरीक संवाददाता, बोधगया बोधगया के कालचक्र मैदान में मंगलवार से त्रिपिटक सूत्रपाठ का आयोजन किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 12:02 PM

फोटो- बोधगया 08,09(कालचक्र मैदान में आयोजित होनेवाले त्रिपिटक सूत्रपाठ के लिए बनाया गया प्रवेश द्वार, कार्यक्रम स्थल पर जायजा लेते कंबोडिया के श्रद्धालु)कालचक्र मैदान में दो से 12 दिसंबर तक पढ़ा जायेगा सूत्रपाठ मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी होंगे शरीक संवाददाता, बोधगया बोधगया के कालचक्र मैदान में मंगलवार से त्रिपिटक सूत्रपाठ का आयोजन किया जा रहा है. 10 दिवसीय सूत्रपाठ का आयोजन कंबोडिया के बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है. इसमें म्यांमार, थाइलैंड, लाओस पीडीआर, श्रीलंका, नेपाल, इंटरनेशनल ग्रुप व भारत, वियतनाम व बांग्लादेश के भिक्षुओं द्वारा पालि भाषा में रचित विनय पिटक, सुत्त पिटक व अभिधम्म पिटक का पाठ किया जायेगा. इसमें खास बात यह है कि सभी देशों के भिक्षुओं द्वारा अपनी-अपनी मातृभाषा में सूत्रपाठ किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार की सुबह सात बजे थाई मोनास्टरी से शोभायात्रा के साथ की जायेगी, जो कालचक्र मैदान तक जायेगी. इसके बाद हर दिन सुबह सात बजे से 10 बजे व दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक कालचक्र मैदान में बने पंडाल में सूत्रपाठ किया जायेगा. इस दौरान महाबोधि मंदिर परिसर में भी सूत्र पाठ होगा. इसका समापन 12 दिसंबर को होगा. सीएम भी करेंगे शिरकत. त्रिपिटक सूत्र पाठ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शिरकत करेंगे. जानकारी के अनुसार, सीएम मंगलवार की दोपहर 2:25 बजे पटना से हेलीकॉप्टर से गया एयरपोर्ट आयेंगे. इसके बाद कालचक्र मैदान में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न देशों के भिक्षुओं व श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे. शाम चार बजे वापस एयरपोर्ट रवाना हो जायेंगे व 4:15 बजे पटना के लिए उड़ान भरेंगे.

Next Article

Exit mobile version