profilePicture

एयरपोर्ट पर बढ़ी चार्टर्ड विमानों की आवाजाही

बोधगया: पर्यटन सीजन को लेकर गया एयरपोर्ट पर नियमित यात्री विमानों के साथ ही चार्टर्ड विमानों की आवाजाही बढ़ गयी है. नियमित विमानों में टिकट नहीं मिलने के कारण ग्रुप में आने को इच्छुक बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अब चार्टर्ड विमानों से भी गया लाया जा रहा है. बुधवार की सुबह सात बजे बैंकॉक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:58 AM

बोधगया: पर्यटन सीजन को लेकर गया एयरपोर्ट पर नियमित यात्री विमानों के साथ ही चार्टर्ड विमानों की आवाजाही बढ़ गयी है. नियमित विमानों में टिकट नहीं मिलने के कारण ग्रुप में आने को इच्छुक बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अब चार्टर्ड विमानों से भी गया लाया जा रहा है.

बुधवार की सुबह सात बजे बैंकॉक से दो चार्टर्ड विमान गया एयरपोर्ट पर उतरे. इनसे 168 यात्रियों का दल आया, जो राजगीर के लिए प्रस्थान कर गया. इस दल में थाइलैंड, वियतनाम, यूएसए व चीन के नागरिक शामिल हैं.

यात्रियों के दल का नेतृत्व कर रहे थाई भिक्षु ने बताया कि सभी लोग राजगीर के वेनु वन में बांस के 1250 पौधे लगायेंगे. उन्होंने बताया कि बांस के पौधे सिक्किम की राजधानी गंगटोक से मंगाया गया है. उन्होंने बताया कि अगली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मुहैया कराने व मिट्टी का क्षरण रोकने के उद्देश्य से बांस के पौधे लगाने की योजना है. इससे पहले यात्रियों के दल का गया एयरपोर्ट पर माला पहना कर स्वागत किया गया. सभी यात्री बुद्ध की ज्ञान भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उत्साहित दिखे. दल में शामिल साउथ इस्ट एशिया यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट,असिस्टेंट प्रोफेसर छत्तावूत पीछापॉल ने बताया कि बुद्ध की तपोस्थली पर पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा में भागीदार होने का सुखद अनुभव होगा. यात्रियों ने राजगीर के वेनु वन में बांस के पौधे लगाये व शाम को बोधगया वापस लौट गये. गुरुवार को अपराह्न् चार बजे सभी चार्टर्ड विमान से ही बैंकॉक लौट जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version