प्रोन्नति के इंतजार में एमयू के कर्मचारी
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों को अब प्रोन्नति का इंतजार है. लंबे समय से प्रोन्नति के इंतजार में बैठे एमयू के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने इसके लिए कई बार एमयू प्रशासन पर दबाव भी बनाया है. पर, अब तक प्रोन्नति कमेटी की बैठक नहीं होने व कोई ठोस निर्णय नहीं होने के कारण कर्मचारियों को […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों को अब प्रोन्नति का इंतजार है. लंबे समय से प्रोन्नति के इंतजार में बैठे एमयू के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने इसके लिए कई बार एमयू प्रशासन पर दबाव भी बनाया है. पर, अब तक प्रोन्नति कमेटी की बैठक नहीं होने व कोई ठोस निर्णय नहीं होने के कारण कर्मचारियों को प्रोन्नति नहीं मिल पायी है.
हालांकि, वर्तमान कर्मचारी संघ की पहल पर वीसी ने प्रोन्नति कमेटी की बैठक करने की पहल की है. एमयू के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेष प्रकाश ने बताया कि छह दिसंबर को प्रोन्नति कमेटी की बैठक कराने की बात कही गयी है. उन्होंने बताया कि प्रोन्नत होनेवाले कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है.
नौकरी की आस में युवक
मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय व विभिन्न कॉलेजों में सेवा काल में मृत हुए शिक्षकेतर कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी का लंबे समय से इंतजार है. एमयू प्रशासन द्वारा अनुकंपा समिति की बैठक में आश्रितों को बहाल करने को लेकर अब तक स्पष्ट निर्णय नहीं हो पाया है. पूर्व में हुए एक बैठक में यह बात सामने आयी कि नौकरी देने पर सहमति से पहले एमयू मुख्यालय व कॉलेजों में रिक्त पदों की जानकारी लेना जरूरी है. इसके लिए यह तय हुआ कि कर्मचारियों को प्रोन्नति देने के बाद रिक्त होनेवाले पदों पर अनुकंपा के आधार पर नौकरी की आस में बैठे लोगों को बहाल किया जाये. इसी कड़ी में कर्मचारी संघ के पहल पर प्रोन्नति कमेटी व उसके बाद अनुकंपा समिति की बैठक कराने का प्रयास किया जा रहा.