दूधमटिया गांव में मारपीट, चार पर प्राथमिकी
कोठी. थाने के दूधमटिया गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने बताया कि योगेश यादव अपने खेत में आलू पर मिट्टी चढ़ा रहे थे. तभी कैल यादव की मुरगी उनके खेत में आकर फसल को नष्ठ करने लगी. इस बात […]
कोठी. थाने के दूधमटिया गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने बताया कि योगेश यादव अपने खेत में आलू पर मिट्टी चढ़ा रहे थे. तभी कैल यादव की मुरगी उनके खेत में आकर फसल को नष्ठ करने लगी. इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गयी. इस मारपीट में योगेश यादव व उनकी मां फूल कुमारी देवी घायल हो गयीं. इस मामले में योगेश यादव ने कैल यादव, मुनारिक यादव, प्रकाश यादव व अर्जुन यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले की छानबीन की जा रही है. घायलों का इलाज चल रहा है.