देवरी में धान के 700 का बोझे जले
डुमरिया. थाना क्षेत्र के काचर पंचायत के देवरी निवासी लक्ष्मण प्रजापति व धर्मेंद्र प्रजापति के धान के 700 बोझे पुंज में आग लगने से जल कर राख हो गये. काचर पंचायत की मुखिया कुमारी माया ने बताया कि लक्ष्मण प्रजापति के 500 बोझे व धर्मेंद्र प्रजापति के 200 बोझे खलिहान में रखे हुए थे. अचानक […]
डुमरिया. थाना क्षेत्र के काचर पंचायत के देवरी निवासी लक्ष्मण प्रजापति व धर्मेंद्र प्रजापति के धान के 700 बोझे पुंज में आग लगने से जल कर राख हो गये. काचर पंचायत की मुखिया कुमारी माया ने बताया कि लक्ष्मण प्रजापति के 500 बोझे व धर्मेंद्र प्रजापति के 200 बोझे खलिहान में रखे हुए थे. अचानक आग लगने से सभी बोझे जल कर राख हो गये. घटना की सूचना मिलने पर डुमरिया अंचल अधिकारी सुनील कुमार व सीआइ रामाशीष प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल की. अंचल अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि पीडि़त किसान ने आवेदन दिया है. उचित मुआवजा देने की अनुशंसा की गयी है.