विकलांगों की क्षमता को जगाने की जरूरत : शैलेश

समर्पण संस्था में मनाया गया विश्व विकलांगता दिवसविकलांगों को ससम्मान जीने का अधिकार : संकेत नारायण संवाददाता, गया’समर्पण’ संस्था के माड़नपुर-बाइपास स्थित कार्यालय में बुधवार को विकलांगता दिवस समारोह आयोजित किया गया. इसमें दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेश नाथ सिन्हा ने कहा कि विकलांगों की क्षमता व कार्यकुशलता को जगाने की जरूरत है. विकलांगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 4:01 PM

समर्पण संस्था में मनाया गया विश्व विकलांगता दिवसविकलांगों को ससम्मान जीने का अधिकार : संकेत नारायण संवाददाता, गया’समर्पण’ संस्था के माड़नपुर-बाइपास स्थित कार्यालय में बुधवार को विकलांगता दिवस समारोह आयोजित किया गया. इसमें दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेश नाथ सिन्हा ने कहा कि विकलांगों की क्षमता व कार्यकुशलता को जगाने की जरूरत है. विकलांगों को भी सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. कभी भी खुद में हीन भावना नहीं पनपने देना चाहिए.समारोह का संचालन करते हुए संस्था के संस्थापक व चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ संकेत नारायण सिंह ने कहा कि विकलांगता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य विकलांगों की मूलभूत समस्याओं का निदान करना है. विकलांगों के प्रति समाज हीन भावना न रखें. उन्हें भी ससम्मान जीने का अधिकार है. इसलिए विकलांगों का मनोबल बढ़ाना समाज का कर्तव्य है. समारोह को कृष्णा, शिवम लोहानी व चितरंजन आदि ने भी संबोधित किया. अंत में अध्यक्षीय संबोधन के रामनारयण सिंह यादव ने कहा कि विकलांग भी आगे बढ़ेगा, तभी समाज व देश आगे बढ़ेगा. इस मौके पर इंजीनियर धनेश कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, अशोक चक्रवर्ती, कल्पना चक्रवर्ती, मंगरीता सिंह, रश्मि उर्फ मोना, मिली, शिव विजय सिंह, भगवान प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, श्लोक सिंह, भूषण कुमार, अमित कुमार, दिलीप अंबष्ठ, विनय भदानी, डॉ रामनरेश कुमार, डॉ वीरेंद्र सिंह व चितरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version