रक्षा वाहिनी स्वयं सेवकों ने की वेतन बढ़ाने की मांग
फोटो-संवाददाता, गया बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष आंबेडकर चौक में सभा की. सभा के दौरान रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. सभा की अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार रक्षा वाहिनी के सदस्यों के साथ भेदभाव कर रही है. सरकार […]
फोटो-संवाददाता, गया बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष आंबेडकर चौक में सभा की. सभा के दौरान रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. सभा की अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार रक्षा वाहिनी के सदस्यों के साथ भेदभाव कर रही है. सरकार को जल्द वेतन बढ़ाने तथा अन्य सुविधा देनी चाहिए. सभा का संचालन मुगेश्वर सिंह यादव ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय समिति के वरीय उपाध्यक्ष कन्हैया राय उर्फ झलक बाबा, कोषाध्यक्ष शिवजी प्रसाद गुप्ता, सचिव देवेंद्र सिंह, श्यामदेव सिंह समेत काफी लोग मौजूद थे. (अमरजीत)