भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन संपन्न

फोटो मानपुर 02,03 कैप्सन बुधगेरे गांव में अंचल सम्मेलन में भाग लेते महिला पुरुष प्रतिनिधि, मानपुरगया-नवादा मुख्य मार्ग पर बुधगेरे गांव में बुधवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन कामरेड चंद्रदेव दास की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस दौरान बिहार राज्य खेत मजदूर के महासचिव जानकी पासवान नें लोगों को संबोधित करते हुए बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 4:02 PM

फोटो मानपुर 02,03 कैप्सन बुधगेरे गांव में अंचल सम्मेलन में भाग लेते महिला पुरुष प्रतिनिधि, मानपुरगया-नवादा मुख्य मार्ग पर बुधगेरे गांव में बुधवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन कामरेड चंद्रदेव दास की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस दौरान बिहार राज्य खेत मजदूर के महासचिव जानकी पासवान नें लोगों को संबोधित करते हुए बताया की वाम पंथी शक्ति को मजबूत करो व नरेंद्र मोदी के द्वारा झूठा वादा कर देश की जनता को ठगी करने का काम किया. सम्मेलन में निर्णय लिया गया की पांच दिसंबर को आर ब्लॉक पटना के चौराहा पर विशाल रैली व 17 दिसंबर को मनरेगा के सवाल पर बुधगेरे में कन्वेंशन किया जायेगा. इस सम्मेलन में 17 सदस्यीय मानपुर अंचल समिति का गठन भी किया गया. जिसमें अंचल समिति के सचिव चंद्रदेव दास को व सहायक सचिव प्रेम मांझी को बनाया गया. इस दौरान जिला मंत्री अखिलेश कुमार, गुलाब चंद प्रसाद, शंभु नाथ बनर्जी के अलावा अलावा आशा प्रकाश, राधा देवी ने भी अपनी -अपनी बातें रखी.

Next Article

Exit mobile version