गया के दिनेश्वर होंगे आइबी प्रमुख
गया : सीबीआइ के बाद अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के प्रमुख भी बिहार के होंगे. सूत्रों के अनुसार इस पद के लिए गया जिले के बेलागंज प्रखंड के पाली गांव के निवासी दिनेश्वर शर्मा के नाम पर सहमति बन गयी है. वह केरल कैडर के 1979 बैच के आइपीएस अफसर हैं. 31 दिसंबर को मौजूदा […]
गया : सीबीआइ के बाद अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के प्रमुख भी बिहार के होंगे. सूत्रों के अनुसार इस पद के लिए गया जिले के बेलागंज प्रखंड के पाली गांव के निवासी दिनेश्वर शर्मा के नाम पर सहमति बन गयी है. वह केरल कैडर के 1979 बैच के आइपीएस अफसर हैं. 31 दिसंबर को मौजूदा आइबी प्रमुख की सेवानिवृत्ति के बाद वह नया कार्यभार संभालेंगे.
फिलहाल वह आइबी में ही अतिरिक्त निदेशक हैं. 1956 में जन्मे श्री शर्मा ने गया के टी-मॉडल हाइस्कूल से 1972 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. मालूम हो कि दो दिन पहले बक्सर निवासी अनिल कुमार सिन्हा को सीबीआइ का नया चीफ बनाया गया है.