गया: गया कॉलेज बीएससी आइटी के छात्र पिंटू कुमार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए छात्र समागम ने पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता की है. छात्र समागम के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि पिंटू फिलहाल चेन्नई में अपना इलाज करा रहा है.
आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने की वजह से उसके परिवार को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र समागम ने पिंटू की मदद के लिए एक टीम गठित की है जो उसे और भी आर्थिक मदद उपलब्ध करायेगा. सूरज सिंह ने कहा कि गया कॉलेज प्रबंधन से भी पिंटू की मदद करने की अपील की गयी है.
लेकिन, अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो सकी है. गौरतलब है कि गया कॉलेज में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पिंटू के साथ मारपीट की गयी थी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.