कॉलेज कैंपस में अपराधी सक्रिय

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज कैंपस में बढ़ रहे अपराध को लेकर समाहरणालय के सामने धरना दियासंवाददाता, गया जिले के कॉलेजों के कैंपस में बढ़ते छेड़छाड़ और आपराधिक घटनाओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को जिला समाहरणालय के सामने धरना दिया. मौके पर मौजूद विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 4:01 PM

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज कैंपस में बढ़ रहे अपराध को लेकर समाहरणालय के सामने धरना दियासंवाददाता, गया जिले के कॉलेजों के कैंपस में बढ़ते छेड़छाड़ और आपराधिक घटनाओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को जिला समाहरणालय के सामने धरना दिया. मौके पर मौजूद विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह मगध विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य डॉ रूपेश कुमार ने कहा कि आये दिन जिस तरह से कॉलेज कैंपस में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, वह चिंताजनक है. जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रबंधन इस मसले पर कहीं से भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं. कैंपस में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है. इसका ताजा उदाहरण गया कॉलेज में बीएससी आइटी के छात्र पिंटू कुमार के साथ हुई मारपीट है. विश्वविद्यालय संयोजक रामनंदन कुमार ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही की वजह से ही कॉलेज कैंपस में स्थित खराब हो रही है. कैंपस में अपराध बढ़ रहा है. छात्र नेताओं ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा. इसमें छात्रों ने गया में बीएससी आइटी के छात्र पिंटू कुमार को इलाज के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराने, कॉलेज कैंपस में पुलिस गश्ती बढ़ाने व पिंटू के साथ मारपीट करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version