एसडीओ ने तीन दुकानदारों से मांगा स्पष्टीकरण
जांच के दौरान जनवितरण प्रणाली की तीन दुकानें मिलीं बंद परैया. अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) किशोर कुमार ने प्रखंड की पुनाकला पंचायत के पुनाकला व खीरी गांव तथा अजमतगंज पंचायत के महादेवपुर गांव में जनवितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की. जांच के दौरान दुकानें बंद थी. एसडीओ ने बताया कि बंद दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा […]
जांच के दौरान जनवितरण प्रणाली की तीन दुकानें मिलीं बंद परैया. अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) किशोर कुमार ने प्रखंड की पुनाकला पंचायत के पुनाकला व खीरी गांव तथा अजमतगंज पंचायत के महादेवपुर गांव में जनवितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की. जांच के दौरान दुकानें बंद थी. एसडीओ ने बताया कि बंद दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दुकानदारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि महादेवपुर गांव में मध्य विद्यालय की भी जांच की गयी, जिसमें 134 बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर बही पर दर्ज थी, परंतु स्कूल में मात्र 93 बच्चे ही उपस्थित थे. इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. संबंधित शिक्षक पर उपस्थिति से ज्यादा हाजिरी बनाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगी गयी है. धान के तीन पुंज जल कर राखपरैया. बगाही पंचायत के भैरोपुर गांव में श्यामदेव सिंह के धान के तीन पुंज आग लगने से जल कर राख हो गयी. इस संबंध में बगाही मुखिया ने बताया कि करीब तीन बजे के आसपास अचानक आग लग गयी. आग को बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, आग नहीं बुझी. इसकी सूचना अंचलाधिकारी व थानाप्रभारी को दी गयी है.