बैठक की गयी योजनाओं की समीक्षा
योजनाओं में सुधर व तेजी लाने पर भी चर्चा प्रतिनिधि, गुरारू प्लस टू सर्वोदय विद्या मंदिर के सभाकक्ष में गुरुवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान योजनाओं में सुधार व तेजी लाने पर भी चर्चा की हुई. […]
योजनाओं में सुधर व तेजी लाने पर भी चर्चा प्रतिनिधि, गुरारू प्लस टू सर्वोदय विद्या मंदिर के सभाकक्ष में गुरुवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान योजनाओं में सुधार व तेजी लाने पर भी चर्चा की हुई. बैठक में मौजूद विभिन्न बीस सूत्री सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में बीस सूत्री कार्यालय की व्यवस्था मूलभूत सुविधाओं के साथ करने की आवाज उठायी. इस पर बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार ने बीस सूत्री कार्यालय की जल्द व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. वहीं, बीडीओ डॉ कुमार ने कहा कि बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से जवाब-तलब किया जायेगा. बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष मधेश्वर चंद्रवंशी, उप प्रमुख लालदेव यादव, बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, पीएचसी प्रभारी डॉ ए हक, एजीएम वीरेंद्र मिश्रा, कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार, बीस सूत्री सदस्य दिनेश प्रसाद पासवान, संतोष चंद्रवंशी, रामरती देवी, मो शाहजहां, बदरी प्रसाद व राज कुमार यादव आदि मौजूद थे.