फीडर नंबर सात से तीन घंटे नहीं होगी बिजली आपूर्ति
संवाददाता, गया इंडिया पावर शुक्रवार को फीडर नंबर सात के क्षेत्र में मेंटेनेंस का काम करेगी. कंपनी पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दो बजे तक तारों व ट्रांसफॉर्मरों का मेंटेनेंस करेगी. इंडिया पावर के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि फीडर नंबर सात में आनेवाले क्षेत्र सिकडि़या मोड़, शास्त्री नगर का कुछ इलाका, गया कॉलेज […]
संवाददाता, गया इंडिया पावर शुक्रवार को फीडर नंबर सात के क्षेत्र में मेंटेनेंस का काम करेगी. कंपनी पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दो बजे तक तारों व ट्रांसफॉर्मरों का मेंटेनेंस करेगी. इंडिया पावर के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि फीडर नंबर सात में आनेवाले क्षेत्र सिकडि़या मोड़, शास्त्री नगर का कुछ इलाका, गया कॉलेज मोड़ व नूतन नगर में मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इस कारण तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गेरे में फीडर नंबर एक व दो के क्षेत्रों में 11 बजे से दोपहर दो बजे तक मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इससे गेरे, पटवा टोली व आसपास के गांव प्रभावित होंगे. गुरुवार को कंपनी ने एपी कॉलोनी, चाणक्यपुरी कॉलोनी व व्हाइट हाउस कंपाउंड क्षेत्र में तारों को दुरुस्त किया.