माया सरोवर में नौका विहार शुरू
सरोवर में उतारे गये छह नौका फोटो- बोधगया 06 – माया सरोवर में नौका विहार करते लोग संवाददाता, बोधगया पर्यटन सीजन को देखते हुए बोधगया स्थित माया सरोवर में नौका विहार की सेवा शुरू कर दी गयी. इसमें फिलहाल चार सीट वाले तीन व दो सीट वाले तीन नौका उतारे गये हैं. इसका संचालन करनेवाले […]
सरोवर में उतारे गये छह नौका फोटो- बोधगया 06 – माया सरोवर में नौका विहार करते लोग संवाददाता, बोधगया पर्यटन सीजन को देखते हुए बोधगया स्थित माया सरोवर में नौका विहार की सेवा शुरू कर दी गयी. इसमें फिलहाल चार सीट वाले तीन व दो सीट वाले तीन नौका उतारे गये हैं. इसका संचालन करनेवाले कर्मचारी ने बताया कि सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक नौका विहार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.