नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देगी सीआरपीएफ (खबर अपडेट 8.50)
सीआरपीएफ के आइजी व डीआइजी ने औरंगाबाद पहुंचे डीएम व एसपी के साथ बैठक कर तैयार की कार्रवाई की रूप-रेखा प्रतिनिधि, औरंगाबाद सीआरपीएफ औरंगाबाद जिले में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देगी. नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सीआरपीएफ के आइजी अरुण कुमार, डीआइजी राज कुमार व चिरंजीवी प्रसाद गुरुवार की शाम हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद […]
सीआरपीएफ के आइजी व डीआइजी ने औरंगाबाद पहुंचे डीएम व एसपी के साथ बैठक कर तैयार की कार्रवाई की रूप-रेखा प्रतिनिधि, औरंगाबाद सीआरपीएफ औरंगाबाद जिले में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देगी. नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सीआरपीएफ के आइजी अरुण कुमार, डीआइजी राज कुमार व चिरंजीवी प्रसाद गुरुवार की शाम हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद पहुंचे. पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद अरुण कुमार, राज कुमार व चिरंजीवी प्रसाद तुरंत सर्किट हाउस पहुंच कर डीएम नवीन चंद्र झा व एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के साथ बैठक की. एसपी उपेंद्र कुमार ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है. सुरक्षा कारणों से विशेष जानकारी नहीं दी जा सकती. लेकिन, यह तय है कि नक्सलियों के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने औरंगाबाद में सीआरपीएफ के कैंपों का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के बाद सीआरपीएफ नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए काफी सक्रिय हो गयी है. बिहार में औरंगाबाद नक्सली प्रभावित इलाका है. नक्सलियों ने कई बार हमला कर जवानों को काफी नुकसान पहुंचा है. (खबर पढ़ ली गयी है-अमरजीत)