रोटरी क्लब ऑफ बोधगया ने मनाया स्थापना दिवस
फोटो- बोधगया 06-रोटरी क्लब के स्थापना समारोह में शामिल रोटेरियन. संवाददाता, बोधगया रोटरी क्लब ऑफ बोधगया आरआइ-3250 का 14वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार की शाम मनाया गया. इसमें क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार कल्याण व सचिव डॉ अमरदीप कुमार को कॉलर भेंट कर दोनों को सत्र 2014-15 के लिए मनोनीत किया गया. होटल डेल्टा इंटरनेशनल […]
फोटो- बोधगया 06-रोटरी क्लब के स्थापना समारोह में शामिल रोटेरियन. संवाददाता, बोधगया रोटरी क्लब ऑफ बोधगया आरआइ-3250 का 14वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार की शाम मनाया गया. इसमें क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार कल्याण व सचिव डॉ अमरदीप कुमार को कॉलर भेंट कर दोनों को सत्र 2014-15 के लिए मनोनीत किया गया. होटल डेल्टा इंटरनेशनल में आयोजित समारोह में एजी रोटेरियन नीरज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जमशेद आलम, रोटेरियन सुरेंद्र नाथ सिंह, दीपक कुमार, आनंद विक्रम, राजेश कुमार, देवेंद्र पाठक, डॉ एएन तेतरवे, डॉ उमेश कुमार वर्मा, शंकर यादव, अरुण कुमार, डॉ सुशील कुमार (एमयू के कॉलेज निरीक्षक) व अन्य शामिल हुए. इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा समाज कल्याण के क्षेत्र में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया. साथ ही, आनेवाले दिनों में रोटरी क्लब ऑफ बोधगया के सौजन्य से जनहित के कार्य करने का भी संकल्प लिया गया.