पासिंग आउट में शामिल होंगे एयर चीफ मार्शल
मुख्य संवाददाता, गयाऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के पासिंग आउट परेड में इस बार के मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल अरूप राहा होंगे. हालांकि, इस बार के पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शामिल होने की सूचना थी, पर उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया. ओटीए के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मेजर सुजीत ने बताया […]
मुख्य संवाददाता, गयाऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के पासिंग आउट परेड में इस बार के मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल अरूप राहा होंगे. हालांकि, इस बार के पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शामिल होने की सूचना थी, पर उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया. ओटीए के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मेजर सुजीत ने बताया कि 12 दिसंबर की शाम 3:30 बजे से ओटीए स्टेडियम में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले किया जायेगा. दूसरे दिन शनिवार की सुबह पौने आठ बजे से पासिंग आउट परेड होगा. प्रशिक्षण ले रहे सेना में होनेवाले अधिकारी ट्रेनिंग पूरी कर यहां से पास आउट करेंगे. पास आउट करनेवालों में कई लेफ्टिनेंट होंगे, तो कई इंजीनियरिंग के आगे के कोर्स के लिए आर्मी के दूसरे इंजीनियरिंग संस्थानों में जायेंगे.