profilePicture

जमीन पर कब्जा पर करने का आरोप

गया. डेल्हा थाने के पावरगंज-बैरागी गुमटी के मुन्ना कुमार ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया है कि डेल्हा थाने के भलुआही-खरखुरा मुहल्ले में स्थित उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 4:01 PM

गया. डेल्हा थाने के पावरगंज-बैरागी गुमटी के मुन्ना कुमार ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया है कि डेल्हा थाने के भलुआही-खरखुरा मुहल्ले में स्थित उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. युवा शक्ति के सदस्यों ने पुरा गांव का किया दौरागया. युवा शक्ति के एक शिष्टमंडल ने टिकारी थाने के पुरा गांव का दौरा किया और वहां महादलित टोले में रह रहे परिवारों से मुलाकात की व लोगों को मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव की भावनाओं से अवगत कराया. इस शिष्टमंडल में मौजूद युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने कहा कि पुरा गांव में हत्या के बाद सांसद ने परिवारों को जमीन देने की घोषणा की थी. अगर प्रशासन पीडि़त लोगों के रहने के लिए जमीन मुहैया नहीं कराता, तो सांसद जमीन मुहैया करायेंगे. इस शिष्टमंडल में युवा शक्ति के उपाध्यक्ष नवनीत पाठक, महासचिव भोला यादव, सचिव आबिद खां व भरत पांडे सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version