profilePicture

छात्र संसद का हुआ गठन

भभुआ (ग्रामीण). शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय सोनहन में छात्र संसद का गठन किया गया एवं मंत्री मंडल का भी गठन किया गया. छात्रों में प्रधानमंत्री सौरभ कुमार, छात्रा में प्रधानमंत्री छाया पाठक, उपप्रधानमंत्री भरत कुमार, अंसुम आरा, शिक्षा मंत्री हसनवारिस, प्रिया कुमार सफाई मंत्री, रतन पटेल चुने गये. इस मौके पर एचएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 6:01 PM

भभुआ (ग्रामीण). शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय सोनहन में छात्र संसद का गठन किया गया एवं मंत्री मंडल का भी गठन किया गया. छात्रों में प्रधानमंत्री सौरभ कुमार, छात्रा में प्रधानमंत्री छाया पाठक, उपप्रधानमंत्री भरत कुमार, अंसुम आरा, शिक्षा मंत्री हसनवारिस, प्रिया कुमार सफाई मंत्री, रतन पटेल चुने गये. इस मौके पर एचएम वशिष्ठ राम, ब्रजेश कुमार सिंह, उर्मिला कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version