फल्गु आरती पर ठंड का दिखा असर

फोटो-गया. अग्रहायण (अगहन) पूर्णिमा पर शनिवार की शाम फल्गु नदी के सीढि़या घाट तट पर फल्गु की महाआरती की गयी. गया में दो दिनों से बढ़ी ठंड का असर फल्गु आरती की भीड़ पर देखने को मिला. फल्गु की आरती में काफी कम लोग जुटे थे. शाम ढलते ही कुहासे ने घेर लिया था. पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:02 PM

फोटो-गया. अग्रहायण (अगहन) पूर्णिमा पर शनिवार की शाम फल्गु नदी के सीढि़या घाट तट पर फल्गु की महाआरती की गयी. गया में दो दिनों से बढ़ी ठंड का असर फल्गु आरती की भीड़ पर देखने को मिला. फल्गु की आरती में काफी कम लोग जुटे थे. शाम ढलते ही कुहासे ने घेर लिया था. पांच ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्र व लयबद्ध होकर फल्गु की आरती गायी. उपस्थित दर्शकों ने भी फल्गु आरती गायी. प्रतिज्ञा संस्था की ओर से आयोजित इस आरती में महिला, पुरुष मौजूद थे. सीढि़या घाट पर फैली गंदगी व जानवरों के बसेरे को फल्गु आरती की वजह से हटायी गयी. शनिवार की दोपहर तक यहां गंदगी फैली थी और घाट पर मवेशियों को टहलते देखा गया था. आरती की वजह से घाट की साफ-सफाई व मवेशी को हटाया जा सका. यह इस आरती की खास बात देखने को मिली.

Next Article

Exit mobile version