किसान की गोली मारकर हत्या, मामला जमीन विवाद का
अतरी.अतरी प्रखंड के गुलाबी गांव पर शुक्रवार करीब नौ बजे 50 वर्षीय मुनारिक यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसे गांव वाले के सहायता से मगध मेडिकल भेजा गया. वहीं दूसरी ओर इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में अतरी थाना में छह लोगों को नामजद बनाया गया है. मृतक के 12 […]
अतरी.अतरी प्रखंड के गुलाबी गांव पर शुक्रवार करीब नौ बजे 50 वर्षीय मुनारिक यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसे गांव वाले के सहायता से मगध मेडिकल भेजा गया. वहीं दूसरी ओर इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में अतरी थाना में छह लोगों को नामजद बनाया गया है. मृतक के 12 वर्षीय पुत्र रामा शंकर यादव ने अतरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. ज्ञात हो कि 13 अप्रैल 2014 को ही अपने सहोदर भाई से जमीन विवाद को लेकर काउंटर केश हुआ था. साथ ही साथ अपने गांव के आदमी द्वारा पूर्व में गोली से बच गया था. उक्त जानकारी अतरी थाना प्रभारी प्रसिद्ध कुमार ने दी.