आंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी
फोटो-संवाददाता, गयाभारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 58 वीं परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को आंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने गया कॉलेज खेल परिसर से प्रभातफेरी निकाली, जो आशा सिंह मोड़, एपी कॉलोनी, जयप्रकाश झरना, राय काशीनाथ मोड़, जंकशन, नई गोदाम व जीबी रोड होता हुआ आंबेडकर पार्क पहुंचा. बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के […]
फोटो-संवाददाता, गयाभारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 58 वीं परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को आंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने गया कॉलेज खेल परिसर से प्रभातफेरी निकाली, जो आशा सिंह मोड़, एपी कॉलोनी, जयप्रकाश झरना, राय काशीनाथ मोड़, जंकशन, नई गोदाम व जीबी रोड होता हुआ आंबेडकर पार्क पहुंचा. बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद पार्क में सभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता आंबेडकर छात्रावास के छात्रनायक रामबली पासवान व संचालन गौतम कुमार ने की.सभा को संबोधित करते हुए आंबेडकर संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष सतीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा एक साल के लिए सरकारी नौकरियों पर लगायी गयी रोक अविलंब हटाने की मांग की. साथ ही भारतरत्न डॉ आंबेडकर के विचारधाराओं को आगे बढ़ाने पर बल दिया. देवेंद्र कुमार उर्फ छोटू ने देश में एकल शिक्षा लागू करने की मांग की. सभा को धर्मेंद्र कुमार, रामाशीष कुमार, संजय कुमार, विनोद कुमार, रुषतम कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार व सोनू मांझी आदि ने भी संबोधित किया. सभा में रेलवे की निजीकरण पर रोक लगाने, न्यायपालिका व पत्रकारिता में आरक्षण लागू करने की मांग उठी.————————अभय