सीएम के इंतजार में खड़े रह गये कार्यकर्ता

बोधगया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगवानी को लेकर मंगलवार को गया एयरपोर्ट पर प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ ही जदयू के कार्यकर्ता भी डटे हुए थे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर के इंतजार के साथ ही आपस में बातचीत का भी सिलसिला जारी था. बीच-बीच में कई नेताजी सिटी एसपी चंदन कुशवाहा से भी हाथ मिला ले रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

बोधगया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगवानी को लेकर मंगलवार को गया एयरपोर्ट पर प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ ही जदयू के कार्यकर्ता भी डटे हुए थे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर के इंतजार के साथ ही आपस में बातचीत का भी सिलसिला जारी था.

बीच-बीच में कई नेताजी सिटी एसपी चंदन कुशवाहा से भी हाथ मिला ले रहे थे, तो कई हालचाल पूछने के बहाने सीएम के आगमन की भी जानकारी ले रहे थे. लगभग 40 मिनट के बाद सभी कार्यकर्ता एक पंक्ति बना कर खड़े हो गये. अधिकतर के हाथों में मुख्यमंत्री को पहनाने के लिए माला थी. इधर, सीएम को सलामी देने के लिए जवानों की एक टुकड़ी भी सावधान की मुद्रा में खड़ी थी.

लाल कारपेट भी लगा दिया गया था. अचानक सभी सतर्क हो गये. एयरपोर्ट टर्मिनल से डीएम बाला मुरुगन डी और एसएसपी गणोश कुमार बाहर निकले. सभी को लगा कि अब सीएम साहब सलामी लेने के लिए आयेंगे. लेकिन, रनवे से ही गाड़ी में सवार मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को हाथ से इशारा करते हुए बगैर ठहरे आगे निकल गये. अचानक ही अफरातफरी मच गयी.

देखते-ही-देखते सभी गाड़ियां हवाई अड्डा परिसर से बाहर निकल गयीं. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा, विधायक कृष्णनंदन यादव, विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, विनोद कुमार, डॉ अरविंद सिंह, रामेश्वर यादव, मुनेश्वर सिंह, मकसुर आलम, रामचंद्र प्रसाद, टूटू खान, रामाश्रय शर्मा, अरुण कुमार राव, संजू सिन्हा, कुण्डल वर्मा, प्रभात राउत, राघवेंद्र नारायण यादव, बबन चंद्रवंशी, अजय पासवान, मरकडेय प्रसाद, गयानंद सिंह सहित जदयू के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version