सीमित भुगतान बंदोबस्ती योजना का एलआइसी ने किया शुभारंभ
फोटो-संवाददाता, गयाभारतीय जीवन बीमा निगम ने शहर के एक होटल में सीमित भुगतान बंदोबस्ती योजना शुभारंभ किया. इस अवसर पर पटना मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक प्रताप चंद्र पाइकराय व विपणन प्रबंधक बसंत कुमार बेहेरा ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 62 साल उम्र के कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ […]
फोटो-संवाददाता, गयाभारतीय जीवन बीमा निगम ने शहर के एक होटल में सीमित भुगतान बंदोबस्ती योजना शुभारंभ किया. इस अवसर पर पटना मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक प्रताप चंद्र पाइकराय व विपणन प्रबंधक बसंत कुमार बेहेरा ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 62 साल उम्र के कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना का न्यूनतम बीमा धन तीन लाख रुपये एवं 12, 16, 21 वर्षों की पॉलिसी अवधि के लिए आठ या नौ वर्ष तक प्रीमियम भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी. पॉलिसी धारक अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन कर सकते हैं.मृत्यु अथवा मैच्युरिटी पर बीमा धन, बोनस व आकर्षक अंतिम अतिरिक्त बोनस भी देय होगा.एलआइसी, गया ब्रांच-एक के मुख्य प्रबंधक हरि कुमार ने समारोह में आये अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया. प्रसेनजीत सेनगुप्ता व सहायक शाखा प्रबंधक(विक्रय) दिनकर प्रकाश रंजन ने समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाया. ———————————-अभय