गया: माओवादी संगठन पर लगाम लगाने के लिए आइजी ऑपरेशन सुशील मानसिंह खोपड़े ने मंगलवार को सीआरपीएफ कैंप में घंटों क्लोज डोर मीटिंग की.
इस दौरान आइजी ने एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी राकेश कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट धीरज कुमार व कोबरा कमांडेंट रवीश कुमार से हाल के दिनों में बिहार व झारखंड की सीमा पर चलाये गये कांबिंग ऑपरेशन की समीक्षा की.
साथ ही भविष्य में भाकपा-माओवादी संगठन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, आइजी ने अधिकारियों को लगातार कांबिंग ऑपरेशन चलाने, माओवादियों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी जुटाने, नक्सलग्रस्त इलाकों के युवाओं पर विशेष ध्यान रखने आदि का निर्देश दिया. आइजी ने झारखंड में होने वाले चुनाव को लेकर झारखंड की सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.