170 कैडेट्स हो जायेंगे पासआउट

गया: अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) का छठा पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी शनिवार को होगी. इसमें एयर चीफ मार्शल अरूप राहा (परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायुसेना मेडल) मुख्य अतिथि होंगे. पासिंग आउट परेड के बाद ओटीए से एक साल की ट्रेनिंग लेकर 170 प्रशिक्षु अधिकारी निकलेंगे. इनमें स्पेशल कमीशन अफसर-33 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 3:28 AM

गया: अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) का छठा पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी शनिवार को होगी. इसमें एयर चीफ मार्शल अरूप राहा (परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायुसेना मेडल) मुख्य अतिथि होंगे.

पासिंग आउट परेड के बाद ओटीए से एक साल की ट्रेनिंग लेकर 170 प्रशिक्षु अधिकारी निकलेंगे. इनमें स्पेशल कमीशन अफसर-33 के 31 जेंटलमैन कैडेट्स कमीशन प्राप्त कर निकलेंगे. 139 जेंटलमैन कैडेट्स टेक्निकल इंट्री स्कीम-30 के अंतर्गत देश के विभिन्न सैन्य तकनीक संस्थानों जैसे मिलिटरी कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड मेकैनिकल इंजीनियरिंग सिकंदराबाद, कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजीनियरिंग पुणो व मिलिटरी कॉलेज ऑफ टेलीकॉम इंजीनियरिंग मऊ जायेंगे. इससे पहले बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन के लिए कई कैडेटों को कमांडेट अवार्ड से नवाजा जायेगा.

हवा में करतबबाजी होगी आकर्षण : शुक्रवार की शाम ओटीए में प्रशिक्षु कैडेटों के मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार स्काइ डाइविंग, बैंड कन्सर्ट, मोटरसाइकिल डिसप्ले, घुड़सवारी व पैरो टेक्निक शामिल हैं.कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एयर फोर्स की सारंग डेयरडेविल्स टीम की हवा में करतबबाजी होगी. इसका आनंद जेंटलमैन कैडेट्स व उनके परिजन समेत कई वरीय सैन्य व असैन्य अधिकारी उठायेंगे.

पूरे कार्यक्रम का जिम्मा ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा (सेना मेडल) को सौंपा गया है. कार्यक्रम में इनाम वितरण, बैंक्वेट नाइट, पासिंग आउट परेड, पिपिंग सेरेमनी व मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले शामिल हैं.

तीसरी अधिकारी प्रशिक्षण एकेडमी

गया में अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र की देश में तीसरी इकाई है. इसकी स्थापना 18 जुलाई, 2011 को हुई थी. दो अन्य इकाइयों में इंडियन मिलिटरी अकादमी, देहरादून व अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र, चेन्नई है. गया के ओटीए की विधिवत शुरुआत पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने 14 नवंबर, 2011 को किया था.

Next Article

Exit mobile version