30 लाख खर्च के बावजूद अबतक नहीं बना भवन

हाल मानपुर के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय काफोटो मानपुर 01 कैप्सन प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का बदहाल स्थिति प्रतिनिधि, मानपुर 2011-12 में 30 लाख रुपये की लागत से मानपुर के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का भवन बनाने का कार्य शुरू किया गया. लेकिन, अब तक भवन के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:01 AM

हाल मानपुर के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय काफोटो मानपुर 01 कैप्सन प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का बदहाल स्थिति प्रतिनिधि, मानपुर 2011-12 में 30 लाख रुपये की लागत से मानपुर के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का भवन बनाने का कार्य शुरू किया गया. लेकिन, अब तक भवन के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है. इससे यहां काम करनेवाले कर्मचारियों व डॉक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में पशु चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर प्रसाद नें बताया कि भवन निर्माण का कार्य अभी भी अधूरा है. कई सुविधाएं नहीं हैं. अस्पताल में लगी बोरिंग से कभी पानी नहीं निकलता. चहारदीवारी नहीं होने से हमेशा डर बना रहता है. बरसात के दिनों में जलजमाव हो जाता है. शौचालय का काम अभी भी अधूरा है. लेकिन, भवन के अभाव में मजबूरन अस्पताल में ही रहना पड़ रहा है. श्री प्रसाद नें बताया की इन सभी समस्याओं की जानकारी क ई बार जिला पशुपालन पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version