सड़क दुर्घटना में एक घायल

बेलागंज. चाकंद ओपी क्षेत्र के पीरबिगहा-टाही बिगहा मोड़ के पास गया-पटना रोड में एक बोलेरो की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय साइकिल सवार गंभीर से घायल हो गया. घटना मंगलवार की सुबह नौ बजे की बतायी जा रही है. साइकिल सवार एक पैर फ्रैक्चर हो गया है, और सिर में गंभीर चोटें आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:01 AM

बेलागंज. चाकंद ओपी क्षेत्र के पीरबिगहा-टाही बिगहा मोड़ के पास गया-पटना रोड में एक बोलेरो की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय साइकिल सवार गंभीर से घायल हो गया. घटना मंगलवार की सुबह नौ बजे की बतायी जा रही है. साइकिल सवार एक पैर फ्रैक्चर हो गया है, और सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. घायल बेलागंज थाने के टिकुली गांव का दिनेश सिंह बताये जाते हैं, जो पेशे से शिक्षक हैं. घायल दिनेश सिंह के परिजनों ने उन्हें एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. लेकिन, गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मगध मेडिकल रेफर कर दिया. लेकिन, यहां से भी उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.किसान गोष्ठी में आदर्श किसान समूह का हुआ गठनबेलागंज. प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के टिकुली प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को किसान सलाहकार शिव भजन पासवान की देख-रेख में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में टिकुली व रेबाड़ा गांव के किसान उपस्थित हुए. गोष्ठी में किसानों को किसान समूह के बारे में विस्तार जानकारी दी गयी. इस मौके पर सर्वसम्मति से आदर्श किसान समूह का गठन किया गया. आदर्श किसान समूह का अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, सचिव सत्येंद्र चौधरी व कोषाध्यक्ष पद के लिए उमेश यादव का चयन किया गया.

Next Article

Exit mobile version